Asia Cup 2018: India Vs Afghanistan Match Preview and Prediction | वनइंडिया हिंदी

2018-09-24 589

India and Afghanistan will play their last game on 25th of September of Super Four round. After thrashing Pakistan in second match of Super Four Round, India has qualified for the Final match of Asia cup 2018. Now, Team India is on the brinks to defend Asia cup title. However, before this final match, Indian team will lock horn with afghani team. Here is the match prediction and preview of this match.

#Asiacup2018, #Indiavsafghanistan, #INDvsAFG2018

पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदने के बाद अब टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. ये सुपर फॉर राउंड का आखिरी मुकाबला है. इससे पहले भारत का सामना बांग्लादेश और पाकिस्तान से हुआ था. जहां रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेश को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जबकि पाकिस्तान को एक बार फिर भारत से मुंह की खानी पड़ी. सुपर फॉर राउंड में लगातार दो जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.